दतिया: घर पर पथराव कर दहशत फैलाने का वीडियो वायरल, केस हुआ दर्ज

 



दतिया में बुधवार रात न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे एक युवक पर हमला करने की घटना सामने आई है। हमला देर रात उस वक्त किया गया, जब वह घर के बाहर बैठा था। अचानक तीन-चार युवक पहुंचे और उसके साथ मारपीट कर घर पर पथराव करते है।


वारदात की वजह पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर यह घटना CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


दतिया एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि घटना कल रात 11 बजे की है। न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे रहने वाले दिनेश गुप्ता ने बताया कि उनके साथ कुछ लोगों ने मारपीट और घर पर पथराव किया है, जो घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर एक आरोपी की शिनाख्त हो चुकी है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post