बजट हाइलाइट्स 2024-25


सरकार का फोकस रोजगार के मौके पैदा करने पर 


रोजगार के मौकों के लिए 5 स्कीम का ऐलान 


रोजगार के लिए ₹2 Lk Cr के पैकेज का ऐलान किया


शिक्षा, स्किलिंग के लिए ₹1.48 Lk Cr का प्रावधान 


रोजगार देने पर सरकार इंसेंटिव की 3 स्कीम लाएगी


PM योजना के तहत दिए जाएंगे 3 चरणों में ₹15,000


पहली जॉब पर 15 हजार रुपए सीधे EPFO अकाउंट में मिलेंगे


20 लाख युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी


देश में ही उच्च शिक्षा के लिए ₹10 Lk की लोन स्कीम का ऐलान


महिलाओं के लिए वर्किंग हॉस्टल बनाए जाएंगे 


खेती में उत्पादकता बढ़ाने के लिए उपाय करेंगे


ज्यादा पैदावार देने वाली वेरायटी लाई जाएगी


32 फसलों की 109 वेरायटी लाई जाएगी


मौसम की मार से कम प्रभावित होने वाली वेरायटी लाई जाएगी


दालों, तिलहन के लिए मिशन मोड पर काम जारी


सब्जियों की पैदावार बढ़ाने के लिए क्लस्टर स्कीम लाएंगे


तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने का लक्ष्य


किसान क्रेडिट कार्ड पर बड़ा ऐलान, अब 5 और राज्यों में मिलेगी ये सुविधा


FY25 में 400 जिलों में खरीफ फसलों का डिजिटल सर्वे होगा

 

इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग पर खास फोकस


शिक्षा-स्किलिंग के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान


पूर्वोदय स्कीम में बिहार, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश शामिल 


पूर्वोत्तर राज्यों में ₹26,000 Cr के एक्सप्रेसवे, हाइवे का ऐलान


₹21,400 Cr के पावर प्रोजेक्ट्स विकसित होंगे


आंध्र प्रदेश के लिए ₹15,000 Cr की वित्तीय सहायता का ऐलान


पोलावरम प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त आर्थिक मदद का ऐलान


बिहार में नए मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट का ऐलान


बिहार के लिए आर्थिक सहायता की गति तेज करेंगे


PM आवास योजना के तहत 3 Cr नए मकानों का ऐलान


ग्रामीण विकास, इंफ्रा के लिए ₹2.66 Lk Cr की मंजूरी


MSME की मदद के लिए फाइनेंसिंग, रेगुलेटरी बदलाव का ऐलान


मैन्युफैक्चरिंग में MSME के लिए क्रेडिट गारंटी स्कीम का ऐलान


MSME गारंटी स्कीम से ₹100 Cr तक के लोन मिलेंगे


MSME की मदद के लिए SIDBI शाखाएं बढ़ाएगी 


निजी क्षेत्र के साथ मिलकर ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट हब बनेगा


युवाओं के इंटर्नशिप के लिए व्यापक योजना लाएंगे


5 साल में टॉप 500 कंपनियों में 1 Cr युवाओं को इंटर्नशिप


जिसमें 5000 रुपये प्रति माह इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता दी जाएगी।


इंडस्ट्रियल वर्कर्स के लिए डॉरमिट्री बनाई जाएगी


PSU बैंक आंतरिक स्तर पर आकलन के बाद MSME को लोन दें


MUDRA लोन की सीमा ₹10 Lk से बढ़ाकर ₹20 Lk की गई


सरकार की ऑफशोर माइनिंग ब्लॉक की नीलामी की योजना


क्रिटिकल मिनरल मिशन की योजना का ऐलान


क्रिटिकल मिनरल मिशन के तहत विदेश में संपत्तियां खरीदी जाएंगी


डिजिटल पब्लिक इंफ्रा एप्लीकेशन विकसित होंगे 


डेट रिकवरी के लिए और ट्रिब्यूनल्स खोले जाएंगे


IBC के तहत और NCLT ट्रिब्यूनल खोले जाएंगे


गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी 05 वर्षों के लिए बढ़ाया गया 


पीएम सूर्य घर मिफ्त बिजली योजना की घोषणा


1 Cr घरों के लिए PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना 


पीएम आवास के तहत 3 करोड़ नए मकान बनाने का ऐलान


पीएम अर्बन हाउसिंग प्लान के लिए ₹10 Lk Cr का ऐलान


रेंटल हाउसिंग को बढ़ावा देने, रेगुलेशन के लिए नियम बनाएंगे


स्टाम्प ड्यूटी कम करने वाले राज्यों को बढ़ावा मिलेगा


निजी क्षेत्र के साथ मिलकर छोटे न्यूक्लियर पावर प्लांट बनेंगे


NTPC, BHEL मिलकर 800 MW सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट लगाएंगे


महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर स्टाम्प ड्यूटी में राहत का प्रस्ताव


निजी क्षेत्र के साथ मिलकर छोटे न्यूक्लियर पावर प्लांट बनेंगे


Y25 में ₹11.11 Lk Cr के कैपेक्स का प्रावधान


इंफ्रा पर GDP के 3.4% के बराबर निवेश


निजी क्षेत्र की इन्फ्रा में भागीदारी बढ़ाने के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग


बिहार, असम में बाढ़ की रोकथाम के लिए केंद्र मदद देगी


सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए ₹11,500 Cr की वित्तीय मदद


उत्तराखंड में भूस्खलन रोकने के लिए केंद्र मदद करेगी


हिमाचल में बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद दी जाएगी


धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खास योजनाओं का ऐलान


राजगीर, गया, नालंदा, बनारस में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा


रिसर्च और इनोवेशन के लिए ₹1 Lk Cr


स्पेस इकोनॉमी के लिए ₹1000 Cr के VC फंड


महिलाओं के नाम प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर स्टॉम्प ड्यूटी में मिलेगी छूट


शहरों में भूमि सुधार के लिए मदद


शहरी इलाकों में जमीन का ब्योरा डिजिटल होगा


लेबर कंप्लायंस को आसान करेंगे


FDI और विदेशी निवेश के नियमों को आसान करेंगे


बच्चों के लिए NPS वात्सल्य योजना का ऐलान


टैक्स समाधान के लिए जन विश्वास-2.O पर काम जारी


FY25 के लिए ₹48.2 Lk Cr के कुल खर्च का ऐलान 


FY25 के लिए 4.9% वित्तीय घाटे का लक्ष्य


सरकार FY25 में ₹11.63 Lk Cr उधारी लेगी


घरेलू मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने लिए कस्टम ड्यूटी नियम बदलेंगे


बजट में BHEL और NTPC को लेकर बड़ा ऐलान


800 MW का सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट लगाया जाएगा


PM मुद्रा योजना के तहत बांटे गए ₹22.5 लाख करोड़ के लोन से 43 करोड़ लोगों को मिला फायदा


सोने पर कस्टम ड्यूटी घटी


सोने पर BCD 15% से घटकर 6%


टैक्स स्लैब में बदलाव का ऐलान


ई-कॉमर्स पर TDS की दर घटकर 0.1%


इनकम टैक्स कानून की समीक्षा 6 महीने में करेंगे


कैंसर की 3 दवाएं कस्टम ड्यूटी के दायरे से बाहर


मोबाइल के पुर्जों के लिए कस्टम ड्यूटी घटकर 15%


25 क्रिटिकल मिनरल्स पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई


श्रिंप, फिश फूड पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई


सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 6.5% से घटाकर 6%


कुछ टेलीकॉम इक्विपमेंट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15%.


कैपिटल गेन्स को तर्कसंगत और सरल बनाएंगे


शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स की दर 20% होगी


कुछ फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर LTCG की दर 12.5%


अनलिस्टेड बॉन्ड्स, डिबेंचर्स पर कैपिटल गेन्स लगेगा


ANGEL टैक्स को खत्म करने का ऐलान


F&O पर STT बढ़ाने का ऐलान


फ्यूचर्स पर STT की दर बढ़ाकर 0.02%


ऑप्शंस पर STT की दर बढ़ाकर 0.1% 


TDS भरने में देरी पर आपराधिक मामला नहीं बनेगा


स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा ₹50,000 से बढ़ाकर ₹75,000 


न्यू टैक्स रिजीम में नए टैक्स स्लैब का ऐलान


न्यू टैक्स रिजीम में ₹3 Lk तक कोई टैक्स नहीं


न्यू टैक्स रिजीम में ₹3-7 Lk आय पर 5% टैक्स


न्यू टैक्स रिजीम में ₹7-10 Lk तक आय पर 10% टैक्स


न्यू टैक्स रिजीम में  15 लाख रूपये से अधिक पर 30% टैक्स

Post a Comment

Previous Post Next Post