दतिया: सिंथेटिक दूध बनाकर हो रहा था सबकी सेहत से खिलवाड़, केमिकल व अन्य सामाग्री खाद्य विभाग द्वारा जप्त



दतिया के हम्मीरपुर ग्राम में सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री पकड़ी मौके से सिंथेटिक दूध बनाने का केमिकल व अन्य सामान जप्त किया। उक्त कार्यवाही खाद्य विभाग की टीम व सिविल लाईन टीआई धवल सिंह चौहान ने की। 


पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा मिलावट खोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसडीओपी दतिया सुश्री प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर से सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई धवल सिंह चौहान द्वारा मय फोर्स के अर्जुनपुर डेरा के पास पहुंचा जहां पर बहादुर कुशवाह के घर पर आरोपी प्रमोद पाल निवासी सिंधवारी द्वारा नकली दूध बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। 


उक्त फैक्ट्री से नकली दूध बनाने के केमिकल,रिफाइंड की 61 टीन कुछ खाली कुछ भरे और पाउडर, मसीन जप्त किए गए कार्यवाही के दौरान फूड अधिकारी आनंद शर्मा भी मौजूद रहे से उक्त फैक्टी से रोजाना हजारों लीटर नकली दूध बनाकर आसपास के शहरो में सप्लाई किया जाता था। 


आरोपी प्रमोद पाल मौके से फरार हो गया आरोपी के विरुद्ध मिलावट की धाराओं में कार्यवाही की जा रही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post