इंस्टाग्राम पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने वाले शातिर आरोपी को थाना बडौनी पुलिस और साइबर सेल दतिया की संयुक्त टीम ने किया ट्रेस



पुलिस अधीक्षक दतिया प्रदीप शर्मा के समक्ष आवेदिका श्रीमती कमला (परिवर्तित नाम )के द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया  जिसमें संदेह ब्यक्त करते हुए आरोपी पुष्पेंद्र पुत्र दशरथ जाटव निवासी टका खुर्द द्वारा आवेदिका की लड़की के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी लड़की के अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड करके अपशब्द लिख रहा है तथा उन्हें उसके रिश्तेदारों को भेज रहा है।

अपलोड फोटो एवं वीडियो को डिलीट करने व इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट करने के लिए ₹500000 की मांग कर रहा है उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दतिया द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य,एसडीओपी दीपक नायक को थाना प्रभारी बडौनी व सायबर सेल प्रभारी उनि शशांक शुक्ला से उक्त शिकायत पर कार्यवाही करवाने हेतु निर्देशित किया गया। 


 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में उक्त शिकायत पर से थाना बडौनी पर अपराध क्रमांक 132/23 धारा 420,354C,385,294, 506 ताहि 67,67a आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के क्रम में सायबर सैल दतिया द्वारा इंस्टाग्राम आईडी को ब्लॉक कराया गया व अपराध में उल्लेखित इंस्टाग्राम आईडी के संबंध में तकनीकी जानकारी ली गई तथा आरोपी पुष्पेंद्र जाटव द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाइल नंबरों के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त की गई तकनीकी जानकारी के विश्लेषण के माध्यम से आरोपी पुष्पेंद्र जाटव को ट्रेस कर उसे दिनांक 26/07/23 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ की गई। पहले तो आरोपी द्वारा अपराध करना अस्वीकार किया और पुलिस को गुमराह किया। बाद आरोपी से मोबाइल जप्त कर उसकी छानबीन कर प्राप्त तकनीकी जानकारी तथा सायबर सैल से प्राप्त तकनीकी जानकारी को लिंक कर आरोपी से पुनः सख़्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया और आरोपी द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि उसके द्वारा ही बार-बार इंस्टाग्राम आईडी का नाम चेंज किया गया। तथा अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड किए गए बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।


उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कमल गोयल,साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शशांक शुक्ला,प्र.आर574 महेश शर्मा,प्र.आर393 सुरेन्द्र पचौरी,आर.156 अनिल कांत,आर.759अनिल बगैरिया सायबर सैल दतिया की अहम भूमिका रही।


आमजन से अपील- किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी फोटो व वीडियो ना भेजें । फेसबुक,इंस्टाग्राम,टि्वटर पर प्रोफाइल लॉक का इस्तेमाल करें एवं फोटो वीडियो पब्लिक मोड में पोस्ट ना करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post