कारसदेव की गली निवासी लखन पिता कालूराम साहू (52) की गोविंदजी मंदिर
रोड पर पंचर की दुकान है। शनिवार सुबह जब वह दुकान पहुंचा और कंप्रेशर टंकी में हवा बनाने के लिए मोटर को चालू करने लगा तो उस दौरान बिजली के करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह कंप्रेशर टंकी पर गिर गया। यह देखकर दुकान पर मौजूद लोगों ने कंप्रेशर के बिजली के तारों को खींचकर स्विच से अलग किया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, पिछले 8-9 साल से गोविंद मंदिर जी रोड पर पंचर की दुकान है। शनिवार सुबह कंप्रेशर टंकी की मोटर लगाते समय वह करंट की चपेट में आ गया। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।