आज भारतीय जनता पार्टी दतिया नगर मंडल द्वारा टिफिन बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव मैं भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के अंदर इतिहास बनाने जा रही है। कांग्रेसी सोते हुए सपना देख रहे हैं। जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। भारतीय जनता पार्टी ने गांव गरीब मजदूर किसान के जीवन स्तर को ऊपर उठाने एवं बेहतर बनाने का कार्य किया है ।अनेक योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचाया है।
आज लाडली बहना के माध्यम से प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को सरकार प्रति माह 1000 रू दे रही है एवं आगामी समय में उनकी राशि बढ़ाई जाएगी। आज करोड़ों बेघर लोगों को छत देने का काम केंद्र एवं राज्य सरकार कर रही है । तीर्थ दर्शन योजना संबंल योजना हर घर जल योजना अमृत योजना किसान सम्मान निधि पर चर्चा की और कहां की हम सभी लोग राज्य एवं केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और उन्हें भाजपा से जोडे।
64 बूथों समितियों के 1000 से अधिक कार्यकर्ता हुए सम्मिलित- पंकज गुप्ता
नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि हम सभी कार्यक्रम अपने-अपने बूथों पर 20 से 30 जून तक होने वाले विशाल महासंपर्क अभियान के लिए तैयारी करें और महासंपर्क अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने बताया आगामी कार्यक्रम 21 जून योग दिवस यह वक्त 25 जून आपातकाल डॉक्यूमेंट्री एवं अन्य कार्यों में सभी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री जितेंद्र मेवाफरोश द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया विपिन गोस्वामी गिन्नी राजा गोविंद ज्ञानानी कालीचरण कुशवाहा आशाराम अहिरवार मीनाक्षी कटारे राधे लाल अग्रवाल पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल विधानसभा प्रभारी शिवम राजावत प्रमोद पुजारी पंकज शुक्ला कुसुम त्रिपाठी अन्नू पठान रघुवीर कुशवाहा इकबाल खान डॉ रामजी खरें अतुल भूरे चौधरी संतोष कटारे परशुराम शर्मा मोहन पटवा प्रशांत ढेंगुला योगेश सक्सैना दिलीप बाल्मिक हरिओम सिंह यादव अमरीश बाबू शर्मा बृजेंद्र सिंह परमार राजू निचरेले किरण गुप्ता परशुराम अहिरवार मान सिंह कुशवाह इकबाल खान किरण टिलवानी जॉली शुक्ला मानवेंद्र सिंह तोमर गुलाब सिंह यादव रिंकू दुबे पुनीत टिलवानी राजकुमारी वर्मा चतुर्भुज प्रजापति अक्कु दुबे सोनू श्रीवास्तव बालकिशन कुशवाहा ऋतू भदौरिया रामेश्वर सेन बल्लभ अग्रवाल प्रिया गुप्ता रमाकांत मिश्रा राहुल साहू रोहित श्रीवास्तव सब शर्मा अनूप गौतम सुनील सेन बड़ी संख्या में बूथ अध्यक्ष महामंत्री BLA एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।