दतिया: गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने लाड़ली बहना से पूछा, 1000 रुपए खाते में आए या नहीं



शनिवार शाम प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शहर के वार्डों में डोर-टू-डोर संपर्क के लिए निकले। इस दौरान गृहमंत्री अकेले ही पैदल भ्रमण करते हुए वार्ड की गलियों में घूमे। उन्होंने स्थानीय निवासियों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना।


इस दौरान गृहमंत्री को आमजन ने अपनी समस्याएं भी बताई गई, जिनका उन्होंने मौके पर ही निराकरण करने के लिए संबंधितों को फोन लगाकर निर्देश दिए। गौरतलब है कि गत 14 जनवरी से गृहमंत्री ने डोर-टू-डोर संपर्क करने की पहल की थी, जिसके बाद से लगातार वह आमजन से संपर्क करने उनके घर तक पहुंच रहे हैं। डोर-टू-डोर भ्रमण के तहत गृहमंत्री आज शहर के वार्ड क्रमांक 34 में पहुंचे। जहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण की कार्रवाई की।



वहीं, लाडली बहनों के बीच पहुंचकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लाडली बहना योजना की जानकारी ली कि, उन्हें 1 हजार रुपए मिले या नहीं।


Post a Comment

Previous Post Next Post