दतिया: महिला की संदिग्ध हालात में मौत, घर के अंदर मिला शव



सिविल लाइन थाना अंतर्गत सेवढ़ा चुंगी चिरईटोर के पास एक 26 वर्षीय महिला का सोमवार शाम करीब 6 बजे अपने ही घर सड़ीगली हालत में शव मिला है। मोहल्ले में दुर्गंध फैलने पर मामले का खुलासा हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


जानकारी के अनुसार, रिछरा गांव निवासी 26 वर्षीय लक्ष्मी यादव दतिया में सेवढ़ा चुंगी पर चिरईटोर के पास अकेली रहती थी। महिला के पति जितेंद्र यादव ने करीब दो साल पहले दूसरी शादी कर ली थी। इस के बाद दोनों के तलाक का केस दतिया न्यायालय में चल रहा है। महिला की कोई संतान नहीं है और वह यहां रह कर मजदूरी का काम करती थी।


क्षेत्र में सनसनी का माहौल:


बताया गया है कि अपने घर पर अकेले ही रहती थी। जब काफी समय तक महिला के घर का दरवाजा नहीं खुला और कोई आहट नहीं मिली तो पड़ोस में रहने वाले लोग महिला के घर पहुंचे। घर पहुंचते ही लोगों को दुर्गंध आने लगी। जब अंदर जाकर देखा तो महिला का शव कमरे में पड़ा हुआ था। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद मंगलवार को शव महिला के पिता को सौंप दिया।


वहीं मामले को लेकर महिला के पिता से बात की तो उन्होंने बात करने से स्पष्ट मना कर दिया। पुलिस का कहना है कि पिता ने मामले में कोई शंका व्यक्त नहीं की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा। मामले की जांच की जा रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ हो रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post