कोतवाली पुलिस ने दो बदमाशों को दो अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी को चैकिंग में पकड़ा तो दूसरा आरोपी रामनगर कॉलोनी में अपने घर के सामने कट्टा लेकर घूमता पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर ने बताया कि रविवार रात 10 बजे कोतवाली पुलिस रेलवे लाइन के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी तभी एक युवक को रोककर चेक किया गया। युवक के कब्जे से 315 बोर का कट्टा व राउंड जब्त किया गया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय उर्फ अज्जू पुत्र कप्तान सिंह चौहान निवासी पठारी के रूप में हुई। इसके बाद सूचना मिलने पर रामनगर कॉलोनी में दबिश दी। यहां मुवीन पुत्र सलीम खां अपने घर के सामने 315 बोर का कट्टा व जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया।