दतिया में एक महिला ने अपने ही बेटे से परेशान होकर फांसी लगा ली। मामला दोपहर 2 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के झांसी-चुंगी बायपास का है। गनीमत रही कि समय रहते परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा और आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। महिला की हालत अभी स्थिर बताई है।
जानकारी के अनुसार, झांसी चुंगी बाईपास निवासी 40 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी मुलायम पाल ने घर के कमरे में छत के कुंदे से साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जिला अस्पताल में महिला की सास ने बताया कि, महिला का अपने ही लड़के सत्यम से मोबाइल की किस्त को लेकर विवाद हो गया।
मां ने बेटे सत्यम को मोबाइल की किस्त के लिए 1500 रुपए नहीं दिए तो लड़का नाराज हो गया। बाद में महिला ने गुस्से में आकर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मौके पर परिजनों ने महिला को फांसी के फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए।