दतिया
शहर में दहशत फैलाने वाले दहशतगर्दों के ठिकानों पर चला प्रशासन का हथौड़ा,कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका अमले के साथ रंगबाज बदमाश के घर हथौडौ से की तोडफ़ोड़, सूत्रों की माने तो-कार्यवाही से भयभीत बदमाशो ने कोतवाली में किया सरेंडर,कोतवाली पुलिस ने रोकी कार्यवाही, बुलडोजर का मोड़ा मुहं
मध्य प्रदेश के गृह जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना पुलिस पहुंची बीती रात्रि एडवोकेट के घर गोली चलाने वाले अपराधी के घर पर बुलडोजर (जेसीबी ) ले कर पहुंची। बता दे अब जिले में अपराध पनप नहीं पाएगा l जो भी अपराधी हरकत करेंगे उनका मकान ढहा दिया जाएगा l उक्त कार्रवाई में कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही l
इस दौरान आरोपियों ने वकील के बेटे राजा को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद वकील व बाजार के व्यापारी दहशत में है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छान बिन में जुट गई है। वहीं कोतवाली टीआई विजय तोमर ने बताया है कि मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद के आरोपियों ने वकील के घर फायरिंग की है। आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। जिनमें रोहित यादव, अंकित यादव, कृष सेन, अंकित सेन कुल 6 आरोपी हैं, शिनाख्त हो चुकी है। आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शहर में दहशत फैलाने वाले दहशतगर्दों के ठिकानों पर चला प्रशासन का हथौड़ा,कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका अमले के साथ रंगबाज बदमाश के घर हथौडौ से की तोडफ़ोड़, सूत्रों की माने तो-कार्यवाही से भयभीत बदमाशो ने कोतवाली में किया सरेंडर,कोतवाली पुलिस ने रोकी कार्यवाही, बुलडोजर का मोड़ा मुहं pic.twitter.com/QkkxsGOLDt
— News Biography (@newsbiographymp) May 17, 2023