ग्वालियर: फोन पर पति ने कहा 'तलाक तलाक तलाक', मामला दर्ज



 ग्वालियर में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। इंजीनियर पति ने गुजरात से फोन लगाकर ग्वालियर में पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पति ने 9 साल की शादी महज 9 सेकंड में तोड़ दी। परेशान पत्नी ने ग्वालियर पुलिस कप्तान शिकायत की है। पुलिस कप्तान ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


ग्वालियर की सिंधी कॉलोनी इलाके में रहने वाली महिला का 9 साल पहले ग्वालियर के अवाडपुरा में रहने वाले इंजीनियर आमिर खान के साथ निकाह हुआ था। महिला ने शिकायत करते हुए बताया, 15 मई 2014 को हुए निकाह के वक्त पिता ने कर्ज लेकर पल्सर बाइक और दूसरा सामान दिया था। निकाह के बाद पति उसे लेकर पानीपत चला गया। शादी के 2 साल बाद बेटा हुआ ।


पांच साल पहले आमिर की पोस्टिंग जयपुर और फिर गुजरात के जामनगर में हो गई। गुजरात पहुंचने के बाद आमिर की दूसरी लड़की के इश्क में पड़ गया। घर आकर वह बच्चे और उसके साथ मारपीट करने लगा। दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। कोविड में लगे लॉकडाउन के दौरान वह प्रेमिका के साथ रहने लगा।


महिला का कहना है कि पति 6 महीने पहले ग्वालियर आया था। तब वह उसे मायके छोड़ गया। वह पति से गुजरात ले चलने की गुहार लगाती रही, उसने इनकार कर दिया। 12 मई को कॉल कर तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post