एहरोनी शाहपुरा में भागवत कथा के दौरान आंधी तूफान में गिरा पंडाल। श्री विष्णु महायज्ञ और श्रीमद भागवत कथा के दौरान गिरा पंडाल।
पंडाल गिरने से 8 वर्षीय बालक कृष्णा परिहार घायल, जिला अस्पताल रैफर। श्री विष्णु महायज्ञ और भागवत कथा में वैठे श्रद्धांलुओं को भी आई मामूली चोटें।
अचानक तेज आंधी तूफान आने से भरभरा कर गिरा टेंट, मची अफरा तफरी।