दतिया: सवा लाख रुपए के फरार पांच अंतरराज्यीय इनामी बदमाश बस लूटने की योजना बनाते गिरफ्तार



पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी आकाश अहिरवार नि. लाला का ताल, अख्तर लक्षकार नि. मैनपुरी, मोनू पाल नि. सुजेड़, उमेश परिहार नि. प्रेमनगर झांसी व अजय कुशवाह नि.भट्टा गांव झांसी को देर रात हड़ा पहाड़ से किया गिरफ्तार। 


एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी रात में वीडियो कोच बस लूटने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय बदमाश है आरोपियों पर मप्र व उप्र पुलिस द्वारा करीब सवा लाख रुपए का इनाम घोषित है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार व एक बाइक की जब्त। 


आरोपियों ने डॉ गुलशन के यहां डकैती व बड़ौनी में महिला के साथ हुई लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य मामलों की पूछताछ कर रही है। 


प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी दीपक नायक, टीआई विजय सिंह तोमर, बड़ौनी टीआई कमल गोयल, एसआई सुभाष शर्मा, साइबर सेल प्रभारी शशांक शुक्ला सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post