सेवढ़ा रोड पर बुधवर दोपहर करीब तीन बजे एक मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर गांव खाईखैरा के पास पलट गया। हादसे में महिला-बच्चों सहित 13 लोग घायल हुए है। घायलों का इंदरगढ़ अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं, चार की हालत को गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने दतिया रैफर किया है। बताया है कि, मैजिक वाहन में सवार सभी लोग सेमई गांव में स्थित प्रसिद्ध बुंदेला बाबा प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा सुनने जा रहे थे।
धिरपुरा पुलिस के मुताबिक, सभी घायल बघेल समाज के हैं, और गांव टोड़ा के निवासी है। जो समई गांव में स्थित बुंदेला बाबा मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सुनने जा रहे थे। रास्ते में खाई-खेड़ा गांव के पास मैजिक अनियंत्री हो कर सड़क किनारे जा पलटी। घटना में 13 लोग की घायल हुए है। सभी का उपचार जारी है। मामले की जांच की जा रही है।
घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सड़क से गुजर रहे लोगों ने घायलों की मदत करते हुए बचाव कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकल लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चार की हालत को गम्भीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए दतिया जिला अस्पताल रेफर किया है।
यह हुए घायल
मैजिक वाहन में खुशी पिता हरगोविंद बघेल (22), निसु पिता बलवीर (8), अंकित पिता जय राम बघेल (10), मुन्नी पत्नी किशन लाल बघेल (60), कपिल पिता बलवीर बघेल (12), राकेश पिता रब्बू बघेल (35), किरण पत्नी रामज्ञान बघेल (35), भानो पत्नी सांतोष बघेल (60), भूरी पत्नी छोटेलाल बघेल (50), गिरजा पत्नी दौलत बघेल (50), खुशीराम पिता राजाराम बघेल (60), शिवम पिता परशुराम कुशवाहा (18) और सुखदेवी पत्नी रामनिवास बघेल (43) सभी लोग गांव टोड़ा के रहने वाले हैं।