पत्नी-बेटे की हत्या कर सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी


 भोपाल। राजधानी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक सब इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी और बेटे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी है, फिर खुद भी ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली।

बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्‍यालय की एसबी शाखा में पदस्‍थ सब इंस्‍पेक्‍टर सुरेश कुमार अपने परिवार के साथ कोलार थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। वह मूल रूप से आगर मालवा का रहने वाला है। उसकी वर्ष 2018 में शादी हुई थी। सुरेश ने पत्‍नी और बेटे की गला रेंतकर हत्‍या कर दी, इसके बाद खुद ने ट्रेन से कटकर आत्‍महत्‍या कर ली। अभी तक हत्या और आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आ पाई है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post