एल्विश यादव ने एजाज खान संग पंगा ले लिया है। जी हां! आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है।
Elvish Yadav On Ajaz Khan: बिग बॉस ओटीटी 3 जबरदस्त धमाल मचाए हुए है, घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच जितनी बहस हो रही है, उतनी ही घर के बाहर भी ही रही है, जी हां! एल्विश यादव अपने दोस्त लव कटारिया के खिलाफ एक भी शब्द नहीं सुन रहें हैं, जो भी कंटेस्टेंट लव के लिए कुछ भी उल्टा सीधा बोल रहा है, उसे एल्विश घर के बाहर रहकर धमकी दे रहें हैं, इसी बीच अब एल्विश यादव ने एजाज खान संग पंगा ले लिया है। जी हां! आइए बताते हैं पूरा मामला क्या है।
एल्विश यादव का कंट्रोवर्सी से पुराना नाता है, वह अक्सर किसी न किसी लफड़े में फंसे रहते हैं। कुछ समय पहले की ही बात है, जब एल्विश यादव को अभिनेता एजाज खान ने धमकी दी थी, एजाज खान ने एल्विश यादव को धमकी देते हुए कहा था कि एल्विश यदि मुंबई आ गए तो वे उनसे माफी मंगवाएंगे। वहीं अब जब एल्विश यादव मुंबई पहुंच चुके हैं तो उन्होंने एजाज खान को खुलेआम चुनौती दी।
एल्विश यादव ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एजाज खान के बारे में बात करते दिख रहें हैं। वीडियो में एल्विश यादव कह रहें हैं, "ये वाला वीडियो मैं डर के बना रहा हूं, क्योंकि मैं मुंबई में खड़ा हूं , एजाज भाई की नगरी में। उन्होंने बोला था कि मुंबई में वे मुझसे सॉरी बोलवाएंगे, कटारिया से सॉरी बोलवाएंगे, जीतने भी यूट्यूबर हैं, सबसे सॉरी बोलवाएंगे, मुझे दिल्ली में पकड़ेंगे, मुंबई में और हरियाणा में भी पकड़ेंगे। हरियाणा में भाई के बहुत सारे लोग हैं, वहां भी मुझसे सॉरी बोलवाएंगे।" एल्विश यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने एजाज खान पर अपनी खूब भड़ास निकाली। यहां देखें वीडियो