पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा अवैध हथियार रखने वाले गुंडा बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के निर्देशन में एवं एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर से सिविल लाइन थाना प्रभारी टीआई धवल सिंह चौहान द्वारा मय फोर्स के महाराजपुरा स्कूल के पास से आरोपी महेंद्र उर्फ कल्ला गुर्जर पुत्र गब्बर सिंह गुर्जर उम्र 26 साल निवासी महाराजपुरा दतिया के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउंड जप्त किया गया
उक्त आरोपी द्वारा दिनांक 16.05.23 को भांडेर रोड पर महाराज पुरा गांव के पास आरोपी ने अपने सक्षम शर्मा आदि के साथ मिलकर सोमंत दांगी निवासी बीकर पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई थी, जिसमे कालीचरण नामक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था ।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक धवल सिंह चौहान उनि विपिन पाठक ,भूपेंद्र सिंह राणा ,रमन दुबे ,उदयभान सिंह की सराहनीय भूमिका रही