अवैध बहुमंजिला इमारत को ढहाया


इंदौर। इंदौर में नगर निगम के अमले ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।  निगमायुक्त के निर्देश पर  नगर निगम के अमले ने टेलीफोन नगर स्थित बहुमंजिला अवैध इमारत को तोड़ने की कार्रवाई की। इस दौरान भवन मालिक द्वारा कार्रवाईरुकवाने को लेकर दबाव बनाने की कोशिश भी की।  बावजूद इसके नगर निगम के अमले ने पूरी रिमुवल की कार्रवाई को अंजाम दिया।

 दरअसल नगर निगम के जोन 10 के अंतर्गत आने वाले टेलीफोन नगर में आश्रय की जमीन पर बिना किसी निर्माण की अनुमति के 3 मंजिला इमारत खड़ी कर ली गई थी। जिसको लेकर नगर निगम के द्वारा कई बार भवन स्वामी को नोटिस भी जारी किए गए। लेकिन भवन मालिक ने निर्माण नहीं रोका  जिस पर आयुक्त के आदेश पर निगम के अमले ने इसे तोड़ने की कार्रवाई की। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में नगर निगम का अमला मौजूद रहा वहीं तीन जेसीबी और पोकलेन के सहायता से निगम में पूरे अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की।

Post a Comment

Previous Post Next Post