दिग्विजय से जनता पक गई है और कमलनाथ से थक गई है- डॉ. मिश्रा


 भोपाल। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के हिंदुत्व को लेकर को किये गए ट्वीट औऱ बयान पर  गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि। कांग्रेस में अब 2 ही नेता बचे हैं। दिग्विजय सिंह जिनसे जनता पक गई है और कमलनाथ से जनता थक गई है। 

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आ जाए तो दिग्विजय सिंह कहते हैं हिंदू समझदार हैं। बीजेपी की सरकार में हिंदू बेवकूफ कहते हैं। कमलनाथ कहीं युवराज पर तो सवाल नहीं उठा रहे है। काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का मजदूर दिवस पर अवकाश देने की घोषणा गृहमंत्री ने तंज कस
ते हुए कहा कि काम तो कमलनाथ ने कभी दिया नहीं अब अवकाश देने की बात कर रहे हैं। पुलिस कर्मियों को भी साप्ताहिक अवकाश देने की बात कमलनाथ ने कही थी पर मिला नहीं। चुनाव के समय ही सब कुछ याद आता है। वहीं दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर पर गृहमंत्री ने कहा कि मेरे साथी हैं मेरे साथ मंत्रिमंडल में भी रहे हैं योग्य व्यक्ति हैं। राजनीति के संत वट वृक्ष जिसके नीचे नरोत्तम जैसे कई नेता बने.. उनके पुत्र हैं दीपक जोशी हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं हम सब उनके साथ हैं।कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के घोषणा पत्र पर कांग्रेस के आरोप पर गृहमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की स्थिति सभी के सामने हैं।

भाजपा में ही नीचे तक संवाद

सीएम शिवराज ने लाडली लक्ष्मी कहा तो 42 लाख से ज्यादा लाडली लक्ष्मी एमपी में लखपति हैं। लाडली बहना कहा तो एक करोड़ से ज्यादा फॉर्म भरे जा चुके हैं। तीर्थ दर्शन योजना चालू की तो, आज श्रवण कुमार कहे जाते हैं। सीएम के विधायकों के साथ 121 चर्चा पर पर गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी ही एक ऐसा संगठन है।जो पेज प्रभारी तक संवाद करता है।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी भी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद करते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post