प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ सुकर्ण मिश्रा आज एडवोकेट राजेंद्र नागार्च के निवास पर पहुंचे। उन्होंने एडवोकेट राजेंद्र नागार्च व उनके परिजनों से फायरिंग की घटना की जानकारी ली।
यहां बता दें कि कल रात करीब 8 बजे अज्ञात बदमाशों ने वरिष्ठ एडवोकेट राजेन्द्र नागार्च के निवास पर कट्टे से गोली चला दी थी। घटना में एडवोकेट और उनका पुत्र बाल बाल बच गए थे। वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता महेश दुबे, पार्षद अक्कू दुबे, पार्षद रिंकू दुबे, अंकित शर्मा, राहुल पुरोहित, कप्तान कुशवाहा सहित एडवोकेट के परिजन मौजूद रहे।
यह था पूरा मामला:
शहर के वरिष्ठ वकील राजेश नगार्च का घर बाजार में स्थित तिगेलिया पर है। यहां मंगलवार शाम करीब 6 बजे अंकित यादव और रोहित यादव नाम के दो युवक अपनी पल्सर बाइक वकील के घर के बाहर पार्क कर रहे थे। पार्किंग को लेकर वकील के बेटे राजा नगार्च ने विरोध किया, तो तीनों के बीच मुहवाद हुआ। इस के बाद दोनों युवक बाइक लेकर निकल गए। रात करीब साढ़े आठ बजे दोनों युवक अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ वकील के घर के बाहर पहुंचे और करीब चार राउंड हवाई फायर किए।
इस दौरान आरोपियों ने वकील के बेटे राजा को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद वकील व बाजार के व्यापारी दहशत में है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छान बिन में जुट गई है। वहीं कोतवाली टीआई विजय तोमर ने बताया है कि मोटरसाइकिल पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद के आरोपियों ने वकील के घर फायरिंग की है। आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है। जिनमें रोहित यादव, अंकित यादव, कृष सेन, अंकित सेन कुल 6 आरोपी हैं, शिनाख्त हो चुकी है। आरोपियों के संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।