दतिया: सराफा व्यापारी पर गोली मारकर लूट करने वाले 30 हजार का इनामी लुटेरा चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार


  • सराफा व्यापारी की गोली मारकर जेवरात से भरा वैग लूटने वाला 30 हजार का इनामी संपजू कुशवाहा गिरफ्तार
  • भोजला रोड के पास से पकड़ा गया 30 हजार का इनामी लुटेरा।
  • पकड़े गए लुटेरे से 5 लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरात बरामद पूर्व में पवन और वीर सिंह कुशवाहा की हो चुकी गिरफ्तारी। 
एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लुटेरे की गिरफ्तारी की दी जानकरी।

पकड़े गए लुटेरे को रिमांड पर लेगी पुलिस, अन्य घटनाओं का हो सकता है खुलासा।

घटना का मास्टर माइंड दीपक कुशवाहा और भोला कुशवाहा अब भी फरार।

इस दौरान दतिया SDOP
सुश्री प्रिंयका मिश्रा बड़ौनी SDOP दीपक नायक भी रहे मौजूद रहे।

इनकी रही सराहनीय भूमिका:

कोतवाली TI विजय तोमर, उनाव थाना प्रभारी यादवेन्द्र सिंह गुर्जर, पंडोखर थाना प्रभारी अजय अम्बे और पुलिस टीम की रही सराहनीय भूमिका।

Post a Comment

Previous Post Next Post