प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने महात्मा ज्योतिबा फुले को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज में शिक्षा के प्रसार और कुरीतियों को समाप्त करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया। नारी उत्थान और युवाओं में शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया। उनके प्रयास नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय के साथ समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं गरीबों का जीवन स्तर बदलने के लिए कटिबद्ध हैं। श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें केन्द्र और प्रदेश में ज्योतिबा फुले के संकल्प को पूरा करने का काम कर रही हैं।
Tags
मध्यप्रदेश