औरैया जिला मुख्यालय के पास ऊमरसाना निवासी किसान राधे मोहन तिवारी अपने दो भाइयों के साथ खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था। किसान राधेमोहन ने आर्थिक तंगी के चलते खेतों पर जाकर पेड़ में रस्सी बांध कर फांसी लगा ली। खेतों पर काम करने गए लोगो के द्वारा फंदे पर लटका देख उसके परिवार व पुलिस को जानकारी दी । किसान राधेश्याम की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया पत्नी और बच्चे का रो- रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा कि किसान की पत्नी बीमार चल रही है। पैसों का इंतजाम ना होने के कारण वह अपनी पत्नी का इलाज नहीं करा पा रहा था। जिसकी वजह से वह परेशान रहता था। किसान के हिस्से में महज सवा बीघा जमीन होने से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल से नहीं उठने दिया और परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग पर अड़ गए। तहसीलदार रणवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा सीओ सुरेंद्रनाथ ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्रवाई में जुटी।
Tags
देश-विदेश