No title


Bhopal. मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन हंगामा हो गया कांग्रेस के सीनियर विधायक
जीतू पटवारी अपने कंधे पर हल लेकर विधानसभा जा पहुंचे... जीतू पटवारी हल समेत सदन में जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें मेन गेट पर ही रोक दिया... इस दौरान पटवारी के साथ मौजूद कांग्रेस विधायकों और सुरक्षाकर्मियों में काफी देर तक बहस चली बाद में जीतू पटवारी को बिना हल के ही विधानसभा के अंदर प्रवेश मिल सका दरअसल रविवार को झाबुआ के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर में कुदाली लेकर पहुंच  थे... जवाब में आज जीतू पटवारी कंधे पर हल लेकर पहुंच गए... जीतू पटवारी ने सरकार पर किसानों की अनदेखी के आरोप लगाए हैं... बीजेपी जीतू पटवारी की इस हरकत को सुर्खियां बटोरने के लिए पब्लिसिटी स्टंट करार दे रही है...


Post a Comment

Previous Post Next Post