मध्यप्रदेश: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में शुरू, हो सकती है उम्मीदवारों की सूची जारी




मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए BJP कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट आज फाइनल हो सकती है। दिल्ली में चल रही BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर रायशुमारी जारी है। इस बैठक में मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान को लेकर भी चर्चा की जा रही है।


बीजेपी विशेष रणनीति के तहत बीते विधानसभा चुनाव में हारीं 103 सीटों पर पहले उम्मीदवार घोषित कर रही है। पार्टी ने ऐसी सीटों पर 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अब बाकी 64 सीटों पर नाम घोषित किए जा सकते हैं।


बीजेपी हेडक्वार्टर में हो रही बैठक में केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा पहुंच चुके हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, फग्गन सिंह कुलस्ते, बीएस येदुरप्पा, सर्वानंद सोनोवाल, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, देवेंद्र फड़नवीस, ओम प्रकाश माथुर, बीएल संतोष, वनाथी श्रीनिवासन भी बैठक में मौजूद हैं।


देर रात नड्डा के घर बैठक में नाम हो चुके तय:


बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, सोमवार रात को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, बीएल संतोष के साथ सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, हितानंद शर्मा की बैठक में करीब 45 से 50 सीटों पर नाम तय किए जा चुके हैं।


बीजेपी की हारी हुईं बाकी सीटों में श्योपुर, मुरैना, दिमनी, लहार, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार, डबरा, सेंवढ़ा, करैरा, राघौगढ़, देवरी, राजनगर, दमोह, रैगांव, सतना, चितरंगी, कोतमा, सिहावल, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम, डिंडोरी, निवास, कटंगी, लखनादौन, तेंदूखेड़ा, गाड़रवारा, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, छिंदवाड़ा, परासिया, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, उदयपुरा, विदिशा, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, आगर, शाजापुर, कालापीपल, बुरहानपुर, भीकनगांव, खरगोन, सेंधवा, राजपुर, पानसेमल, थांदला, सरदारपुर, गंधवानी, मनावर, देपालपुर, इंदौर क्र. 1, नागदा-खाचरोद, बड़नगर, सैलाना, आलोट में केंडिडेट तय होने हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post