विवेक पोरवाल सचिव जनसंपर्क ,मनीष सिंह बने आयुक्त,


  भोपाल। राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मनीष सिंह को आयुक्त जनसंपर्क बनाया है। वहीं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्त राघवेन्द्र सिंह को खनिज विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

 विवेक पोरवालको सचिव जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मनीष सिंह को एमडी मेट्रो रेल कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत नवनीत मोहन कोठारी को एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के एमडी, मध्यप्रदेश स्टेट डेवलपमेंट कारपोरेशन के एमडी तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश नवनीत मोहन कोठारी प्रोत्साहन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौपी गई है। राघवेन्द्र सिंह के प्रमुख सचिव खनिज का कार्यभार संभालने पर निकुंज श्रीवास्तव इस जिम्मेदारी से मुक्त होंगे। वहीं विवेक पोरवाल को सचिव मुख्यमंत्री, सहकारिता, विमानन के साथ सचिव जनसंपर्क का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post