दतिया: दहेज मांगने और प्रताड़ित करने वाले पति और उसके परिवार पर केस दर्ज



दतिया कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक भदौरिया की खिड़की निवासी शिवांगी जैन ने अपने पति हर्ष जैन, नन्द मोनिका, ससुर अशोक जैन, विवेक, अंजली और प्रतिभा निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी ( ग्वालियर) पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।


रिपोर्ट के मुताबिक शिवांगी की शादी साल 2022 में हर्ष जैन के साथ हुई थी। विवाह के समय मायके पक्ष ने ससुराल वालों को उनके मांग के अनुसार पर्याप्त सोने-चांदी के आभूषण व अन्य सामान दिया था। लेकिन विवाह के बाद दहेज की मांग को लेकर पति, देवर, ससुर, देवर समेत अन्य लोग उसे प्रताड़ित करने लगे। इससे वह शिवांगी परेशान हो गई।


आरोपी ने उस पर पांच लाख रुपए और एक मोटरसाइकिल अतिरिक्त दहेज के रूप में लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोपी यह भी कहने लगे कि जब तक उनकी दहेज की मांग पूरी नहीं होगी, उसे इस घर में कोई जगह नहीं मिलेगी। इस प्रकार आरोपी ने उसे घर से बाहर निकाल दिया और अब वह अपने पिता के घर में रह रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post