आंधी और बारिश से कई मकान क्षतिग्रस्त


 बैरसिया। बैरसिया तहसील में  गरज चमक के साथ तेज़ बारिश हुई थी। साथ ही तेज हवाएं भी चली थी। जिसकी वजह से करीब आधा दर्जन गांव में ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। 

जैसे ही इस बात की जानकारी दिग्विजय  सिंह के सांसद प्रतिनिधि राम भाई मेहर को लगी राम भाई मेहर ने पार्षद चंचल खत्री, पार्षद प्रेम यादव ,सुनील प्रजापति,गौरव सिंधी और रमेश गौर के साथ ग्राम बोड़पुरा,चांदा सलोई और गुजरतोड़ी गांव का दौरा किया और मौके से ही एसडीएम को फोन लगाकर  टीम गठित करने की मांग की। साथ ही जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिलाने की भी मांग की।


Post a Comment

Previous Post Next Post