जैसे ही इस बात की जानकारी दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि राम भाई मेहर को लगी राम भाई मेहर ने पार्षद चंचल खत्री, पार्षद प्रेम यादव ,सुनील प्रजापति,गौरव सिंधी और रमेश गौर के साथ ग्राम बोड़पुरा,चांदा सलोई और गुजरतोड़ी गांव का दौरा किया और मौके से ही एसडीएम को फोन लगाकर टीम गठित करने की मांग की। साथ ही जल्द से जल्द मुआवजा राशि दिलाने की भी मांग की।
Tags
मध्यप्रदेश