दोस्त ने गोली मारकर की युवक की हत्या


 मुरैना। शुक्रवार की शाय सांय बागचीनी थाना क्षेत्र के गलेथा रंछोरपुरा गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बागचीनी थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि गलेथा के रंछोरपुरा निवासी सीटू उर्फ विजय सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह सिकरवार उम्र 23 और पड़ोस में रहने वाला अरविंद पुत्र राजबहादुर सिकरवार दोस्त थे। शुक्रवार को दिनभर दोनों साथ घूमे।रात 8 बजे के करीब अरविंद से सीटू को फोन करके घर के बाहर बुलाया। बताया गया है कि दोंनों के घरों में 100 से 150 फीट की दूरी है। जैसे ही सीटू घर से बाहर आया तो अरविंद ने कट्टा निकालकर उसकी ओर फायर कर दिया।सिर में गोली लगने से सीटू लहूलुहान होकर गिर पड़ा, इसके बाद आरोपित वहां से भाग गया। ग्रामीण व स्वजन सीटू काे नाजुक हालत में जिला अस्पताल लेकर आए, वहां सीटू को मृत घोषित कर दिया गया। सीटू के पिता इंद्रजीत सिंह सिकरवार ने आरोप लगाए कि उसके बेटे की हत्या सुरेश सिकरवार, बंटोला, अरविंद सहित अन्य चार-पांच लोगाें ने मिलकर की है।हत्या के बाद आरोपित अरविंद व उसका पूरा परिवार गांव से फरार है।

Post a Comment

Previous Post Next Post