सरकार बनने से पहले दोनों ही जिम्मेदार पद पर थे वह खुद नेता प्रतिपक्ष थे भूपेश बघेल पीसीसी प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी निभा रहे थे। जब जोगी जी कांग्रेस में थे तब ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस में अलग-अलग जगह से आवाज उठ रही है जिसके बाद वह अपना अलग दल बनाए, और बाकी शेष जो कांग्रेस के लोग थे साथ मिलकर लड़े और सफल हुए। यहां सिर्फ जय और वीरू नहीं थे सब साथ मिलकर चले जब-जब साथ मिलकर लड़ेंगे तो परिणाम अच्छे ही आएंगे। सिंह देव के इस बयान से ऐसा प्रतीत होता है की जय वीरू में समझौता हो गया है लेकिन बंद कमरे में हुए बात को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ मर्यादा है जिनका वह पालन कर रहे हैं। जबकि उन्हें भी अब लगता है कि बंद कमरे की बात बहुत ज्यादा फैल गई है और हकीकत क्या है वह भी लोगों को बता दें।
Tags
छत्तीसगढ़