दतिया रेलवे स्टेशन के नजदीक यार्ड में एक 38 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ मिला। युवक 2 दिन पहले अपने पिता के साथ दतिया आया हुआ था कल भी वह घर नहीं पहुंचा और कल रात्रि के समय उसका शव रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में पड़ा हुआ मिला।
रेलवेज जीआरपी चौकी प्रभारी सुभाष मिश्रा ने बताया कि कल रात्रि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला था जिसको बरामद किया गया।
मृतक की पहचान ग्राम खिरिया घोंघू निवासी बबलू उर्फ नरेंद्र अहीरवार पुत्र रामचरण अहिरवार उम्र 38 वर्ष के रूप में हुई मृतक के पिता रामचरण अहिरवार ने बताया कि उसका पुत्र उसके साथ 2 दिन पहले दतिया आया हुआ था उसे कलेक्ट्रेट में कोई काम था वह वापस गांव नही लौटा कल भी अपने गांव नहीं पहुंचा।
आज सुबह उसे सूचना दी गई कि तुम्हारा पुत्र रेलवे रेलवे लाइन पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर परिजन ने मृतक की शिनाख्त् की। आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। युवक का शब रेलवे स्टेशन के पास यार्ड में अप रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ था।